बड़हरिया: घोड़परास को गोली मारने में दो लोग फंसे

0
nilgaye
  • घोड़परास के मरने के बाद लकड़ी खुर्द के ग्रामीणों में गुस्सा
  • छापेमारी कर पुलिस ने जब्त की आरोपितों की दोनाली बंदूक

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी खुर्द में घोड़पड़ास को गोली मारने की घटना को लेकर गुरुवार की रातभर पुलिस अधिकारी महिला पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी करती रही। आखिरकार पुलिस थाना क्षेत्र के हलीमटोला के अलाउद्दीन के घर से एक दोनाली बन्दूक बरामद करने में सफल रही। वहीं पुलिस ने वन विभाग के रेंजर के आवेदन के आधार पर हलीमटोला के अलाउद्दीन व शमीम के खिलाफ घोड़पड़ास को गोली मारने के मामले में प्रथमिकि दर्ज कर ली। बता दें कि घायल घोड़पड़ास की इलाज के क्रम में मौत हो गई। हालांकि ग्रामीण चौकीदार सहित पुलिस के सहयोग से पशु चिकित्सकों ने घोड़पड़ास को बचाने की भरपूर कोशिश की। घोड़पड़ास के मरने के बाद लकड़ी खुर्द के ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बता दें कि गुरुवार की शाम को हलीम टोला के दो लोगों ने घोड़पडास को गोली मारकर घायल कर दिया था। घायल घोड़पड़ास लकड़ी खुर्द के काली मंदिर के पास आकर गिरा और गोली चलने की आवाज सुनने के बाद ग्रामीण घोड़पड़ास के पास पहुंचे थे। घोड़पड़ास को गोली मारने से नाराज ग्रामीण हल्ला हंगामा किए। सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी को शांत कराया। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि वन विभाग के रेंजर के आवेदन के आधार पर थाना क्षेत्र के हलीम टोला के अलाउद्दीन व शमीम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वही छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक दोनाली बन्दूक बरामद की है। हालांकि आर्म्स लाइसेंसी बताया जाता है।