नालंदा जहरीली कांड में प्रशासन ने 1200 लोगों को घर चिपकाए पोस्टर….

0

पटना: नालंदा में जहरीली कांड मामले में बेगुनाह लोगों के घरों पर पोस्टर चिपकाए जाने के विरोध में माले नेताओं ने नालंदा के जिला पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन कियाl भारी संख्या में माले नेताओं के साथ छोटी पहाड़ी के लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुएl मौके की नजाकत को देखते हुए जिला समाहरणालय में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए। सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश की पर प्रदर्शनकारी नहीं माने। इधर प्रदर्शनकारियों से जिला समाहरणालय के सामने का सोगरा मैदान पूरी तरह से भर गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरअसल, पिछले दिनों सोह सराय थाना इलाके के छोटी पहाड़ी में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई थी और 2 लोगों की आंख की रोशनी चली गईl उसके बाद जिला प्रशासन द्वारा यहां के 60 से अधिक घरों में पोस्टर चिपका दिए गए उनमें से कुछ शराब माफिया भी थे और कुछ निर्दोष लोगl इसी के विरोध में माले नेताओं ने प्रदर्शन किया हैl हालांकि प्रशासनिक अधिकारी अन्य मकानों के कागजात दिखाने को कह रहे हैंl जबकि पूरे पहाड़ के ऊपर करीब 5000 से अधिक मकान बने हुए हैं। ऐसे परिवेश में गरीब कहां से काग जात दिखा पाएंगे यह सोचने वाली बात है।