बकरीद को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को ले जवानों ने किया फ्लैग मार्च

0
flag march in siwan

परवेज अख्तर/सिवान : मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाए जाने वाला बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर सोमवार को पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान एसडीओ अमन समीर व एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अभिजित कुमार, सराय ओपी प्रभारी अपने अपने अधीनस्थ अधिकारियों सहित पुरुष व महिला पुलिस बल के साथ मुफस्सिल थाना से निकलकर नगर क्षेत्र के गोपालगंज मोड़, पटेल चौक, जेपी चौक, कचहरी रोड़, नवलपुर, नया किला, पुरानी किला, डीएवी मोड़, शांति बटवृक्ष, बडी मस्जिद, थाना रोड़ में भ्रमण करते हुए पुन: मुफस्सिल थाना लौट आए। फ्लैग मार्च के दौरान समाज के बुद्धिजीवी लोग व जनप्रतिनिधियों से सौहार्दपूर्ण माहौल में बकरीद पर्व मनाने की अपील की गई। शांति समिति संग समाहरणालय में अधिकारियों की बैठक वहीं दूसरी तरफ बुधवार को मनाई जाने वाली पर्व बकरीद को ले समाहरणालय सभागार में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सुनिल कुमार ने की। बैठक में डीडीसी ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को सतर्कता बरतने व स्थिति की कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया। डीडीसी ने कहा कि विधि व्यवस्था के मद्देनजर सभी महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि पर्व को ले विधि व्यवस्था संधारण के लिये प्रशासन पूर्णत: मुस्तैद हैं। सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। बैठक में डीडीसी ने लोगों से फेंक न्यूज से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर है। कहा, जो भी असामाजिक तत्व वाट्सएप के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उनके विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali