- नौ साल से वेल्डिंग का करता था काम
- मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी.नगर थाना क्षेत्र के भरतपुरा पंचायत के सरैया गांव के एक युवक की शुक्रवार को कुवैत में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। मृत रोजाद्दीन अंसारी का पुत्र सोहराब अंसारी था। वह कुवैत के अलसैफी कंपनी में वेल्डर का काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पति की याद में पत्नी बिस्मिल्लाह खातून बेसुध पड़ी है। जबकि पांच दिन से बच्चों व परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक को दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। पिछले साल बड़ी लड़की की शादी कर तीसरी बार कुवैत गया था। युवक की कमाई से पूरे परिवार का भरण पोषण चल रहा था। पत्नी को अपने बच्चों के भरण पोषण की चिंता सताने लगी है। परिवार के सहीम अंसारी ने बताया कि सोहराब काफी मिलनसार स्वभाव का था।
वह कुवैत की अलसैफी कंपनी में 9 वर्षों से काम करता था। बेटी की शादी करने के बाद तीसरी बार कुवैत गया था। हाल ही में 31 जनवरी को कुवैत से वापस घर आने वाला था। इसी बीच एक कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। जिसमें वह वेल्डिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित कार की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी। कंपनी द्वारा जिस तिथि को उसकी फ्लाइट थी। उसी फ्लाइट से उसका शव 31 जनवरी को भेज दिया गया है। युवक का पार्थिव शरीर बुधवार की देर रात तक पहुंचने वाला है। युवक के शव के आने के इंतजार में परिजन पटना पहुंच गए हैं। सरैया गांव के लोग शव के आने का इंतजार कर रहे हैं।