परवेज अख्तर/सिवान : जिले में सात फरवरी से शुरू होने वाले मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान की निर्धारित तिथि में परिवर्तन किया गया है। यह अभियान अब सात मार्च से जिले में शुरू होगा। कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति ने यह निर्णय लिया है। इसकाे लेकर जिले के सभी प्रखंडों में सर्वे का कार्य शुरू कराया जाएगा। इसके बाद ही मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत दो वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को कई गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकृत किया जाएगा। इसको लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है।
तीन चक्र में पूरा होगा मिशन इंद्रधनुष :
मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम को तीन चक्र में पूरा किया जाएगा। सात मार्च को प्रथम चक्र से सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की शुरुआत की जाएगी। वहीं दूसरा चक्र सात अप्रैल व तीसरा चक्र दो मई को शुरू किया जाएगा। पहले चक्र के अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में चयनित सत्र स्थलों पर गर्भवती महिलाओं व दो वर्ष तक के बच्चों का विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाव को ले टीकाकरण किया जाएगा। 90 प्रतिशत आच्छादन की प्राप्ति को लेकर इस अभियान में शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आपीवी, मिजल्स, विटामिन ए, डीपीटी बूस्टर डोज, मिजल्स बूस्टर डोज और बूस्टर ओपीवी के टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा अभियान में गर्भवती महिलाओं को टेटनेस-डिप्थीरिया का टीका भी लगाया जाएगा।
क्या कहते हैं जिम्मेदार :
कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए मुख्यालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है। इस विशेष अभियान के दौरान ईंट भट्ठा, दियारा क्षेत्र, मलिन बस्ती इत्यादि जहां स्वतंत्र रूप से टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं होता है, वहां प्राथमिकता के आधार पर विशेष रूप से कवर किया जाएगा।
डा. प्रमोद कुमार पांडेय, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, सिवान