मौसम विभाग का अलर्ट, 26 जिलों में गरज-चमक के साथ ओले गिरने की चेतावनी

0

पटना: बिहार में एक बार फिर मौसम बदल गया है. पटना समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. आज फिर मौसम विभाग ने पटना राजधानी सहित बिहार के 26 जिलों में आकाशीय बिजली कड़क रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं पटना में रात लगभग साढ़े 9 बजे से आकाशीय बिजली का कड़कना शुरु हुआ जो रात 11.30 बजे तक कुल 17.5 मिमी बारिश दर्ज हुई थी. वहीं बक्सर, मुजफ्फरपुर, नालंदा समेत कई जिलों में बारिश देखने को मिली. पटना सहित राज्य के अन्य 26 जिलों में भी यही हाल रहा है. हालांकि बारिश रात 10 बजे के बाद से शुरु हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 26 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो रही है. जिसमें सारण, भोजपुर, बक्सर, सीवान, वैशाली, पटना, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर सहित राज्य के इन जिलों में आकाशीय बिजली के साथ गरज भी काफी तेज है. राज्य के लगभग 26 जिलों में हवा की रफ्तार 15 से लेकर 40 किलो मीटर प्रति घंटे की है।

इसके साथ ही दक्षिण पश्चिम बिहार के कुछ जिलों बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल और दक्षिण पूर्व बिहार के 5 जिलों भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन व बिजली चमक के साथ वर्षा का पूर्वानुमान है. इसी तरह 4 फरवरी को दक्षिण पूर्व के जमुई, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार तथा बांका जिले के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ ओला पड़ने की संभावना है।