गोपालगंज: शिक्षा पदाधिकारी ने की केन्द्राधीक्षक के साथ बैठक

0

गोपालगंज: जिला पदाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 के अंतर्गत हथुआ अनुमंडल के वैसे परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक जो इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में संलग्न नहीं हैं। उन सभी 13 परीक्षा केंद्रों के केन्द्राधिक्षको की एक बैठक ज़िला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में बी आर सी हथुआ में आयोजित की गई। आयोजित बैठक में केन्द्राधिक्षको के उपस्वर की उपलब्धता एंव वीक्षकों के अधियाचना के संबंध में समीक्षा की गई। ऐसे परीक्षा केंद्र पर उपस्कर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु बीईओ हथुआ, फुलवरिया,भोरे तथा विजयीपुर को प्राधिकृत किया गया। उक्त व्यवस्था दिनांक 09.02.2022 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक में महोदय द्वारा फिक्सिंग कराने, सभी केंद्रों को सेनेटाइज कराने,शौचालय की साफ सफाई, पेय जल की व्यवस्था इत्यादि से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।बैठक में बीईओ भोरे, विजयीपुर सहित कुल 08 केंद्राधीक्षक (हथुआ अनुमंडल अवस्थित परीक्षा केंद्रों के) उपस्थित रहे।वही इंटरमीडिएट परीक्षा का निरीक्षण ज़िला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया गया। ज़िला पदाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार आज चल रहे इंटरमीडिएट की परीक्षा का निरीक्षण भी ज़िला शिक्षा पदाधिकारी श्री राजकुमार शर्मा द्वारा किया गया।इब्राहिम मेमोरियल स्कूल सासामुसा,सीबीएसई स्कूल बसडीला,बिहार विकास विद्यालय कुचायकोट व जेके इंटरनेशनल स्कूल का निरीक्षण शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया गया।