परवेज अख्तर/सिवान: सराय ओपी क्षेत्र के एमएम कालोनी में शनिवार की देर शाम छात्रों के आपसी विवाद में मारपीट के बाद फायरिंग की घटना हुई। इसमें दो छात्रों गोली लगने से घायल हो गए। वहीं एक युवक को लाठी-डंड से वार कर घायल कर दिया। फारयरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां उनका इलाज खबर प्रेषण तक जारी था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। घायल में एमएम कालोनी निवासी साकिब अहमद, आयान अहमद एवं हुसैनगंज थाना क्षेत्र के धनखर निवासी शोएब खान शामिल हैं। जानकारी के अनुसार आयान को हाथ एवं पेट में, शोएब को हाथ में गोली लगी है। आयान और शोएब दसवीं के छात्र हैं।
जबकि साकिब के सिर में चोट लगी है। वह स्थानीय निवासी हैं। मामले में घायल शोएब खान ने बताया कि मैं अपने घर से एमएम कालोनी में कोचिंग की क्लास करने गया था। वहां से अपने दोस्त आयान अहमद के साथ खेलने के लिए जा रहा था। तभी कालोनी के कुछ लड़कों ने मारपीट की और इसके बाद फायरिंग कर दी। फायरिंग के क्रम में गोली लग गई। वहीं साकिब ने बताया कि हमलोग कैरमबोर्ड खेल रहे थे तभी वहां लोग आकर मारपीट करने लगे। इसमें उनलोगों ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। इधर पुलिस इस मामले की अपने स्तर से जांच में जुटी थी। सराय ओपी प्रभारी तनवीर आलम ने बताया कि प्रथम दृष्टया पुलिस को यह जानकारी मिली कि छात्रों के बीच लड़की के मामले को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पा रही है। जांच चल रही है । घटना में शामिल दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।