- लगभग 02 लाख 704 लाभार्थियों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है
- 01 लाख 16 हजार 897 वैक्सीनेशन से वंचित
- लाभार्थियों में नहीं दिख रही वैक्सीनेशन की गति
- 31 जनवरी तक वैक्सीनेशन का रखा गया था लक्ष्य
- 03 लाख 17 हजार 601 लाभार्थियों की जिले में संख्या
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। लेकिन 15 से 17 वर्ष आयुवर्ग के लाभार्थियों का वैक्सीनेशन में गति देखने को नहीं मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अबतक सिर्फ 68 फीसदी लाभार्थियों का ही वैक्सीनेशन किया जा सका है। जबकि इस आयुवर्ग के लाभार्थियों का पूर्ण वैक्सीनेशन का लक्ष्य 31 जनवरी तक ही रखा गया था। बताया गया है कि इस आयुवर्ग के कुल लाभार्थियों की संख्या 03 लाख 17 हजार 601 निर्धारित की गयी थी। इनमें से करीब 02 लाख 704 लाभार्थियों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। जबकि 01 लाख 16 हजार 897 लाभार्थी अब भी वैक्सीनेशन से वंचित हैं।
नौतन प्रखंड में सबसे अधिक वैक्सीनेशन
मिली जानकारी के अनुसार नौतन प्रखंड में इस आयुवर्ग के कुल लाभार्थियों की संख्या 08 हजार 683 हैं जबकि लक्ष्य के खिलाफ अबतक कुल 10 हजार 401 लाभार्थियों को वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है। वहीं दूसरे स्थान पर दरौंदा है जहां कुल लाभार्थियों की संख्या 16 हजार 532 है, इनमें से कुल 13 हजार 899 लाभार्थियों का अबतक वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जबकि तीसरे स्थान पर जीरादेई प्रखंड हैं जहां कुल लाभार्थियों की संख्या 15 हजार 692 है और अबतक कुल 12 हजार 990 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।
बूस्टर डोज लेने वाले लाभार्थियों की संख्या भी कम
बताया गया कि जिले में बूस्टर डोज लेने वाले लाभार्थियों की संख्या भी काफी कम है। अबतक जिले में कुल 12 हजार 760 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इनमें 60 वर्ष आयुवर्ग से अधिक के लाभार्थियों, हेल्थ केयर वर्कर व फ्रंट लाइन वर्कर भी शामिल हैं। जबकि जिले में फ्रंट लाइन वर्कर व हेल्थ केयर वर्करों की कुल संख्या 33 हजार 699 है। बताया गया कि जनवरी महीने से फ्रंट लाइन वर्कर व हेल्थ केयर वर्करों को बूस्टर डोज देने की कवायद शुरू की गयी है। जिले में 15 हजार 316 हेल्थ केयर वर्कर जबकि 18 हजार 383 फ्रंट लाइन वर्करों की संख्या है।
कोरोना के दो नए पॉजिटिव मरीज मिले
जिले में कोविड-19 का संक्रमण धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। रविवार को जांच के दौरान कुल 02 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस तरह जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 45 तक पहुंच गयी है। बताया गया कि सभी प्रखंडों में कोविड जांच की जा रही है।