परवेज अख्तर/सिवान: कोरोना की तीसरी लहर के प्रभाव के कारण करीब 34 दिनों से बंद जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान सोमवार से खुल गए। इससे शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लाैट आई है। हालांकि पहले दिन स्कूलों में बच्चों की काफी कम संख्या रही। बच्चों में स्कूलों को खुल जाने से काफी खुशी देखने को मिली। सभी छात्र मास्क पहनकर विद्यालय पहुंचे। इस दौरान विद्यालयों में शारीरिक दूरी का अनुपालन कराते हुए बच्चों को बैठने की व्यवस्था की गई थी। गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आने के बाद सरकार ने सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा आठवीं तक के 50 प्रतिशत व कक्षा नौवीं से बारहवीं तक, कोचिंग संस्थानों व कालेजों को सोमवार से शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने का आदेश जारी किया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि सोमवार से जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालय सरकार के आदेशानुसार खोल दिए गए हैं। हालांकि इस दौरान आनलाइन शिक्षण कार्य को प्राथमिकता दिया जाएगा। इसके अलावा केंद्र तथा राज्य आयोग द्वारा आयोजित नियोजन संबंधी परीक्षाएं और विभिन्न बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं का संचालन किया जाएगा। कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने को लेकर समय-समय पर टीम बनाकर विद्यालयों का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। अगर गाइडलाइन की अनदेखी करते हुए पाया जाता है तो संबंधित विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी।