परवेज अख्तर/सिवान: बकाया बिजली बिल की वसूली को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत विद्युत विभाग ने बड़े बकाएदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को करोड़ों रुपया का बिल बकाया रखने वाले 61 बकाएदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। वहीं 29 बकाएदारों को नोटिस भी भेजी गई। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से अन्य बकायादारों में हड़कंप मच गया। प्रत्येक दिन ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित कर बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है जिन्होंने कई महीनों से विभाग का बकाया रखा है। शहरी सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य ने बताया कि बकाएदारों से शीघ्र बिजली बिल जमा करने की अपील की जा रही ताकि उनके यहां का लाइन कनेक्शन नहीं काटा जा सके। सोमवार को 61 कनेक्शन काटे गए हैं।
बताया कि सेक्शन एक में मौली के बथान, पीदेवी मोड़, मखदुम सराय एवं पुरब टोला में चार लाख 50 हजार रुपया बकाया रखने पर 17 कनेक्शन काटे गए, जबकि दो लाख 50 हजार रुपया बकाया रखने वाले नौ उपभोक्ताओं को नोटिस दी गई। वहीं सेक्शन टू में कागजी मोहल्ला, पुरानी बजाजी, आनंद नगर एवं पंच मंदिरा में नौ लाख 75 हजार रुपया बकाया पर 27 कनेक्शन काट जबकि तीन लाख 52 हजार रुपया बकाया पर 11 उपभोक्ता को नोटिस किया गया। बताया कि सेक्शन तीन में कंधवारा बाइपास रोड, तनिष्क बिहार कालोनी, श्रीनगर, सुर्दशन चौक आदि में आठ लाख 50 हजार रुपया बकाया पर 17 कनेक्शन कटे जबकि 2 लाख 75 हजार रुपया बकाया पर नौ लोगों को नोटिस किया गया। बता दें कि पिछले डेढ़ महीने से विद्युत विभाग बकाया को लेकर एक्शन में है और अब तक हजारों उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा चुका है।