- एक दिसंबर को हुए लूटकांड में भी शामिल था अपराधी
- अभिषेक कुमार शर्मा से दो लाख 75 हजार लूट लिया था
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से एक लूटकांड के आरोपित सहित तीन को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया। इनमें से एक दिसंबर 21 में लूटकांड में शामिल अपराधी है तो वहीं दो शराब बेचने के मामले में आरोपित हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले साल दिसंबर महीने में थाना क्षेत्र के रसीदचक के समीप मार्ग पर अपराधियों ने आंदर थाना क्षेत्र के भौराजपुर निवासी बाइक सवार अभिषेक कुमार शर्मा से दो लाख 75 हजार रुपए लूट लिया था। हथियार के बल पर हुई इस लूट की घटना में कुल तीन अपराधी शामिल थे। इसमें से एक अपराधी को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पैगंबरपुर स्थित उसके आवास से रविवार को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अपराधी की पहचान थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर निवासी शैलेश कुमार शर्मा के रूप में हुई है।
वहीं पकड़ा गया दूसरा आरोपित शराब कारोबारी है जो थाना क्षेत्र के सहुली निवासी गणेश मांझी को शराब की सप्लाई करता था। गुप्त सूचना पर एसआई राकेश कुमार के नेतृत्व में सहुली पहुंची पुलिस ने रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी तस्कर सुमित कुमार को लगभग छह लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस दौरान उसकी बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है। वहीं सुमित कुमार एवं गणेश मांझी के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। तीसरा गिरफ्तार आरोपित मुकेश कुमार कुशवाहा शराब कारोबार के मामले में पूर्व में फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपितों को सोमवार को जेल भेज दिया गया।