परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर के चिकित्सक एवं पटना सचिवालय में पदस्थापित डॉ. एनके मिश्र की लूटी गई एक्सयूवी कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालांकि कार कहां से बरामद की गई है इसकी जानकारी देने से पुलिस कतरा रही है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कार को गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र की तरफ से बरामद किया है। क्योंकि कार बरामदगी की सूचना मिलते ही स्कॉर्पियो में भगवानपुर थाना के पुलिस जवान थावे के लिए रवाना हो गए। कार बरामदगी के लिए कई थानों के अलावा एसआइटी और टेक्निकल सेल को लगाया था। घटना के पांचवे दिन बुधवार की रात करीब 9.30 बजे भगवानपुर, सारीपट्टी के गांव के लोगों में कार मिल जाने की खबर जंगल की आग की तरह फ़ैल गई। चिकित्सक के शुभचिंतकों की भीड़ उनके आवास सह नर्सिंग होम भगवानपुर में जमा होने लगी। खबर पुख्ता साबित होने पर सभी ने पुलिस कप्तान एवं एसडीपीओ महाराजगंज तथा थानाध्यक्ष के प्रयास की सराहना करते देखे गए। गुरुवार को चिकित्सक के आवास पर मिठाइयां बांटी गईं। थानाध्यक्ष ने दूरभाष पर बताया कि चिकित्सक की कार बरामदगी में पुलिस को सफलता मिल गई है। लुटेरों की शिनाख्त हो गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उन्होंने कार बरामदगी वाले स्थल का खुलासा यह कहते हुए नहीं किया कि अपराधियों की गिरफ्तारी में बाधा आ सकती है। ज्ञात हो कि 18 अगस्त को चिकित्सक की पत्नी पटना स्थित अपने आवास से अपनी कार में सवार होकर चालक संग भगवानपुर आ रही थी तभी स्टेट हाइवे 73 मशरक-मलमलिया पथ पर स्कॉर्पियो से ओवरटेक कर चार अपराधियों ने चिकित्सक की पत्नी एवं चालक को हथियार का भय दिखा कार और नकद की लूट की थी। घटना के बाद कार चालक के आवेदन पर थाना में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छापेमारी में जुटी हुई थी। कार बरामदगी वाले स्थल पर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
चिकित्सक की लूटी कार छोड़ फरार हुए अपराधी
विज्ञापन