एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, अनियमितता पर लगायी फटकार

0

छपरा: एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने मंगलवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएचसी में अनियमितता देखने के बाद विधायक ने काफी नाराजगी जताई। लगभग 10:30 बजे के आसपास सीएचसी एकमा में पहुंचे विधायक के निरीक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सहित कुछ कर्मी भी अनुपस्थित पाए गए। वहीं ड्यूटी पर मौजूद प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार से सीएचसी में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी विधायक ने ली।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं विधायक ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के ड्युटी से अक्सर गायब रहने और ग्रामीण जनता को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पाने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत सिविल सर्जन को फोन करके सीएचसी एकमा से ही अपनी कड़ी नाराजगी जताई। वहीं सीएस ने अनुपस्थित चिकित्सक सहित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर अपने स्तर से कार्रवाई करने संबंधी विधायक को आश्वासन दिया गया।

बताया गया है कि एकमा विधायक श्रीकांत यादव द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में उपलब्ध जीवन रक्षक दवाओं की सूची की डिस्प्ले नहीं मिली। हालांकि निरीक्षण के बाद पहुंचे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने विधायक से मुलाकात कर बताया कि ओपीडी में एमबीबीएस डॉक्टर सहित महिला दंत चिकित्सक भी ड्यूटी पर आज मौजूद हैं।

शेष डॉक्टर और कर्मी की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगती है। उल्लेखनीय है कि एकमा सीएचसी में ड्रेसर का पद काफी समय से रिक्त पड़ा है। जिसकी सेवा वैकल्पिक ढंग से ली जा रही है। इसको लेकर भी आए दिन हंगामा होते रहता है। इस मौके पर विधायक श्रीकांत यादव के अलावा, राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, जितेंद्र यादव, अनिल कुमार यादव, शैलेन्द्र यादव, रवि कुमार महतो आदि राजद नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।