पचरुखी: बीडीसी की बैठक में पुराने योजनाओं की समीक्षा व नए योजनाओं का चयन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीसी की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख तारा देवी ने की। बैठक के दौरान पुराने योजनाओं की समीक्षा के साथ ही नए योजनाओं का चयन किया गया। बैठक के दौरान शिक्षा, कृषि, जनवितरण, स्वास्थ, बिजली व पशुपालन सहित कई विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी नहीं होने का मामला जनप्रतिनिधियों ने जोर-शोर से उठाया। इसके बाद सदन के अनुपस्थित अधिकारियों पर आवश्यक कार्रवाई के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं सहलौर पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह ने अधिकारियों पर तानाशाही और मनमानी का आरोप लगाया। मुखिया का कहना था कि किसी भी कार्य में जनप्रतिनिधियों को उचित भागीदारी और मान सम्मान नहीं मिलता है। बैठक में बीडीओ रविरंजन, बीपीआरओ सतीश तिवारी, सीडीपीओ मीरा कुमारी के अलावा उपप्रमुख प्रकाशचन्द्र प्रसाद, बीडीसी संजय शर्मा, रेखा देवी, शाहनाज खातून, रिंकी देवी, प्रभु राम, अंजनी कुमार पांडेय, शम्भू सिंह, नूर आलम, रीना देवी, महाजन मांझी व मुखिया उपेन्द्र सिंह, ज्ञानती देवी व ध्रुवशंकर सिंह थे।