पटना: गुरुवार को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई। पटना के पांच सितारी होटल मौर्या में इसका आयोजन हुआ। इस दौरान लालू यादव ने भाजपा और नीतीश पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि- ‘उत्तर प्रदेश चुनाव में हम लोगों को एकजुट होकर बीजेपी को हराना होगा। बिहार में शराबबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल फेल है।
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाषण दिया। उन्होंने कहा कि- ‘जाति जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाजवादी चोला पहन रखा है। उन्होंने कहा जब बिहार विधानसभा से दो बार प्रस्ताव पारित हो गया उसके बाद ऑल पार्टी मीटिंग बुलाने की क्या जरूरत है। प्रस्ताव जो पारित हो रहा था तो उस बैठक में भाजपा भी थी। ऑल पार्टी ने प्रस्ताव स्वीकृति कर दिया तो फिर बैठक की क्या जरूरत है।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री और छात्र जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव, राजसभा सदस्य मीसा भारती, वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी,उदय नारायण चौधरी, जयप्रकाश नारायण यादव, श्याम रजक, सुनील सिंह आदि कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इसके बाद राजद कार्यालय में शाम को बैठक होगी। इसको लेकर कार्यालय को सजाया गया है।