पटना: राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सत्ता पक्ष पर जमकर हमला बोला. बिहार में जातीय जनगणना कराने को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी चोला पहनकर आप समाजवादी नहीं हो जाइएगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब बिहार विधानसभा से दो बार प्रस्ताव पारित हो गया, वैसे में उसके बाद भी भला ऑल पार्टी मीटिंग बुलाने की क्या जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव जो पारित हो रहा था, उस बैठक में बीजेपी भी शामिल थी. जब ऑल पार्टी ने प्रस्ताव स्वीकृत कर दिया तो फिर बैठक की क्या जरूरत है. “हम तो कहे थे कि अपने खर्च पर जातीय जनगणना करवाना चाहिए.
समाजवादी चोला पहनकर समाजवादी हो जाइयेगा. आप कहते हैं कि होना चाहिए. जब दो बार बिहार विधानसभा ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हो गया तो क्या मतलब है सर्वदलीय बैठक बुलाने की. ऑल पार्टी ने ही तो इस प्रस्ताव को पास किया था, जिसमें कि बीजेपी भी शामिल थी”