मानक के अनुरूप सड़क निर्माण नहीं होने पर विधायक श्रीकांत यादव ने कार्य को रोका

0

छपरा: पिछले कई सालों से जर्जर , जीर्ण-शीर्ण एवं टूटे-फूटे बदहाल पडे़ एकमा ताजपुर सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ तो हुआ,लेकिन मानक के अनुसार काम होते न देख ,एकमा विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक श्रीकांत यादव ने नाराजगी जताते हुए निर्माण कार्य को तत्काल रोक दिया है. इस दौरान उन्होंने सहायक अभियंता व संवेदक को फटकार लगाई. विधायक ने मानक के अनुसार शीघ्र व तेजगति से सड़क का निर्माण कार्य कराने का निर्देश सहायक अभियंता व संवेदक को दिया है. उन्होंने कहा कि यह ब्यस्त व प्रमुख सड़क है. सड़क जर्जर होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लोगों ने बताया कि विधायक यादव के हस्तक्षेप से सड़क का निर्माण कार्य तत्काल रूक गया. यहां यह बताना प्रासंगिक होगा कि निर्माणाधीन सड़क मुख्यमंत्री ग्रामीण पर अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत एकमा कोहड़गढ़,पार्ट-2 योजना नाम से है,जिसकी लम्बाई चार किलो मीटर है. बताया जाता है कि मानक के अनुसार सड़क निर्माण न होते देख विधायक श्रीकांत यादव द्वारा हस्तक्षेप किए जाने से लोगों में विधायक की खूब सराहना हो रही है. उन्होंने एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था पर भी अधिकारियों, कर्मचारियों को फटकार लगाई थी.