छपरा में जदयू नेता हत्या कांड में दो चिकित्सकों की हुई गवाही, मांझी विधायक है हत्या के आरोपी

0

छपरा: वर्ष 2007 में मांझी थाना क्षेत्र में हुई एक हत्याकांड जिसमें मांझी के माले विधायक सत्येंद्र यादव अभियुक्त बनाये गये हैं उस मामले में सदर अस्पताल के दो चिकित्सक की न्यायालय में गवाही करायी गयी. इस सम्बंध में अपर लोक अभियोजक ध्रुवदेव सिंह ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय सह सांसद व विधायक के लिये बनाये गये विशेष न्यायालय के न्यायाधीश नलीन कुमार पांडये के न्यायालय में कोपा थाना कांड संख्या 54/07 के दो सत्रवाद 552A/07 एवं 552/07 में गवाही देने के लिए सदर अस्पताल के चिकित्सक डाक्टर शंभुनाथ सिंह और डाक्टर उमेश शर्मा न्यायालय में उपस्थित हुए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एपीपी श्री सिंह ने बताया कि दोनों चिकित्सक ने मृतक का पोस्टमार्टम किया था को साक्ष्य के लिए न्यायधीश के समक्ष प्रस्तुत किया साथ ही उन्होंने दोनों का परीक्षण भी किया. बचाव पक्ष की ओर से गवाह का प्रतिपरीक्षण अधिवक्ता भुनेश्वर शर्मा द्वारा किया गया . विदित हो कि वर्ष 2007 में कोपा थाना क्षेत्र के पतीला निवासी तारकेश्वर सिंह की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक के पिता गणेश सिंह ने हत्या मामले में सत्येंद्र यादव जो फिलवक्त मांझी विधानसभा से माले विधायक हैं के अलावा सुदामा साह , दिनेश पडित, सुनील साह ,रघुबीर पडित और राजेश राम के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में राजेश राम का अलग सत्रवाद में मामला चल रहा है.