छपरा में 29वा सारण जिला शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन टॉप 4 प्रतिभागी करेंगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व

0

छपरा: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में योगिनिया कोठी के नजदीक स्थित गाइडलाइन केमिस्ट्री क्लासेज में “29वी जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसके प्रायोजक फॉरेवर स्किल डेवलपमेंट एंड वेलफेयर ट्रस्ट है। इस प्रतियोगिता में सारण जिले के लगभग 50 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमे प्रथम चार खिलाड़ियों का चयन हुआ हैं। छपरा जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने बताया कि ये चार चयनित खिलाड़ी आगामी बिहार राज्य शतरंज प्रतियोगिता में सारण जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राष्ट्रीय निर्णायक कुमार शुभम ने इस प्रतियोगिता के परिणाम की घोसणा करते हुए बताया कि पहले स्थान पर जैफ हुसैन, दूसरे स्थान पर सागर कुमार ,तीसरे स्थान पर प्रेम कुमार, चौथे स्थान पर आकाश कुमार, पांचवे स्थान पर फरहान रजा रहे।पुरस्कार वितरण जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’,

प्रो. अरविंद्र कुमार गिरि( माझी इंटर कॉलेज), जिला शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष विक्की आनंद, आयोजन सचिव राज शेखर, एफ.एस.डी ट्रस्ट के अध्यक्ष राम बाबू, नटराज संगीत संस्था के विश्वेनेक समदर्शी, गाइडलाइन केमिस्ट्री क्लासेज के निदेशक विकास गुप्ता ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आदित्य नंदन ने किया। निर्णायक के भूमिका में रणधीर कुमार थे।