नीतीश का लालू परिवार पर हमला, कहा.. कुछ लोग पत्नी-बेटा पर ध्यान देते हैं….

0

पटना: आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. जब उनसे पीएम मोदी के समाजवाद और परिवारवाद वाले बयान पर सवाल किया गया तो वह सीएम ने इस बहाने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीएम ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोग तो लोहिया के शिष्य हैं. समाजवाद का निर्माण उन्होंने किया. समाजवाद चलाया. हम लोग पूरा बिहार को एक परिवार मानते हैं. कुछ लोग सिर्फ अपने घर के परिवार को परिवार मानते हैं. फिर यहां समाजवाद खत्म हो जाता है. प्रधानमंत्री ने जो कुछ देखा है वही बोला है. हम जबसे राजनीति में आये हैं तबसे समाजवाद से प्रभावित हैं. और उसी को लेकर आगे चल रहे हैं।

पार्टी के अंदर जो लोग है उन्हें प्रतिष्ठा नहीं दे रहे हैं. अपने परिवार के लोग को प्रतिष्ठा दे रहे हैं. अपनी पत्नी और अपने बेटा को दे रहे हैं तो कैसे आप समाजवाद हैं. लोगों का अनुभव क्या है. किसी परिवार में पैदा हुए तो नाम हो गया. जो लोग राजनीति में अपने परिवार पर केन्द्रित हैं उनका कोई भविष्य नहीं रहेगा. और यह शुरू भी हो गया है कई जगह।

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिनको कोई अनुभव नहीं है. जिनको कोई जानकारी नहीं है उनको सीधे किसी पद पर रख देते हैं. राजनीति में जो आपके साथ हैं, सक्रिय हैं उनका चयन होना चाहिए, लेकिन आप सिर्फ परिवार के लोग का चयन करते हैं।