पटना: बिहार के चर्चित चारा घोटाला के पांचवें मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव दोशी करार दिया है. वहीं, मामले में 24 लोगों को कोर्ट द्वारा बरी भी किया गया है. इधर, लालू के दोषी करार होने के बाद सूबे के सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है. विभिन्न पार्टियों के नेता कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी क्रम में प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा, ” इस मामले को हमने उजागर किया था. मुझे खुशी है कि जिन्होंने बिहार को लूटा उन्हें सजा मिल रही है. जो कुछ भी हुआ स्वागतयोग्य है. जैसी करनी, वैसी भरनी. यह कोई पहला मामला नहीं है. 30 साल से केस चल रहा है. लालू यादव का अब कोई असर नहीं रहा. हंसी-मजाक करके वो मीडिया में बने रह सकते हैं।
बता दें कि डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में आज फैसला सुनाया गया है. इस मामले के मुख्य आरोपी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू यादव हैं. इनके अतिरिक्त 100 से अधिक लोग भी घोटाले में शामिल हैं. इधर, दोषी करार होने के बाद लालू ने खराब सेहत का हवाला देते हुए रिम्स अस्पताल भेजे जाने की अर्जी दी।