छपरा जेपी विवि के निरीक्षण दल ने किया विभिन्न कॉलेजों का दौरा

0

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत छपरा जिले में संबद्धता के लिए आवेदन करने वाले कालेजों की जांच विश्वविद्यालय द्वारा गठित जांच दल द्वारा की गई। मंगलवार को छपरा जिले के सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत आवेदन करने वाले कालेजों की जांच की गई। इस क्रम में सोनपुर के पंडित उज्ज्वल मिश्र कॉलेज, सिपाही सिंह गोपाल गिरी कॉलेज सहित कई कालेजों की जांच की गई। संबद्धता के लिए बिहार सरकार के पोर्टल और जयप्रकाश विश्वविद्यालय में आवेदन करने वाले कालेजों की जांच विश्वविद्यालय द्वारा गठित टीमों द्वारा की जा रही है। आवेदन करने वाले छपरा, सीवान एवं गोपालगंज जिला के कॉलेजों के कागजात की जांच और उपलब्ध संसाधनों के भौतिक जांच के लिए दो अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छपरा जिले वाली टीम के संयोजक विज्ञान डीन प्रो. उदय अरविंद, विश्वविद्यालय के सीसीडीसी प्रो. हरिश्चंद्र, नोडल ऑफिसर प्रो. सरफराज और सहायक राजेश पाण्डेय शामिल हैं। यह टीम प्रतिदिन कई कालेजों का निरीक्षण कर रही है। टीम द्वारा कालेजों के दस्तावेज तथा वहां उपलब्ध सुविधाओं सहित भूमि, भवन, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल मैदान आदि की जांच की जा रही है।

विश्वविद्यालय के पीआरओ ने बताया कि जिन कालेजों ने आवेदन किया है उनके दस्तावेज की जांच और भौतिक सत्यापन के बाद कमिटी अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को सौंपेगी। इसके बाद इस रिपोर्ट को विश्वविद्यालय के सीनेट सहित विभिन्न विधायी निकायों में रखा जाएगा। वहां से इसके पारित होने के बाद बिहार सरकार को एतदनुसार अनुशंसा भेज दी जाएगी।