छपरा: जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को अग्निशामक सेवा के कर्मियों ने आग लगने के बाद बचाव की जानकारी ग्रामीणों को प्रचार वैन पर एलईडी टीवी को चलाकर बचाव के उपाय बताए। फायर स्टेशन अधिकारी मढ़ौरा दिलीप कुमार सिंह के आदेशानुसार मशरक फायर स्टेशन में कार्यरत फ़ायरमैन मुकुल कुमार राय,सिपाही अमरेन्द्र कुमार सिंह, उपेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, महेश कुमार के मौजूदगी में पिक वैन प्रचार रथ में एलईडी पर चल रहे बचाव को ग्रामीणों के बीच शेयर कर उन्हें आग लगने के बाद बचाव की सटीक जानकारी दी।
फ़ायरमैन मुकुल कुमार राय ने बताया कि विभाग द्वारा मिले निर्देश को लेकर गांव कस्बों के बीच हम लोग जाकर हर दिन एलईडी के माध्यम से लोगों को आग लगने के बाद बचाव की जानकारी दे रहे हैं। जिसमें शनिवार को मशरक बाजार, थाना चौंक,डुमरसन बाजार समेत ग्रामीण इलाकों में जागरूकता चलाया गया।