परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के नवादा और कैथवली के बीच स्थित जीन बाबा पोखरा में शनिवार की देर शाम स्नान कर रहे पांच युवकों में एक युवक डूब गया। वहीं एक युवक को बचा लिया गया। तीन अन्य युवक भी सुरक्षित बाहर आ गए। डूबे हुए युवक की तलाश के लिए लिए ग्रामीण पोखरा में हाथ पैर मार रहे थे। इधर सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और डूबे युवक की तलाशी के लिए दरौली से गोताखोर को बुलाया, खबर प्रेषण तक डूबे युवक का सुराग नहीं मिल सका था। बताते हैं कि मैरवा थाना क्षेत्र के बड़गांव पंचायत के कविता निवासी फूल मोहम्मद का पुत्र मोहम्मद अफजल (19) अपने साथियों के साथ दो किलोमीटर दूर बभनौली पंचायत के नवादा और कैथवली के बीच स्थित जीन बाबा के पोखरा में स्नान कर रहा था। इस दौरान उसका एक साथी डूबने लगा। बचाव के लिए अफजल आगे बढ़ा और डूब गया। स्नान कर रहे सभी चारों युवक तैर कर बाहर निकल गए। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण उमड़ पड़े। पूर्व सरपंच युगल राम डूबे हुए युवक का भाई समेत कई ग्रामीण पोखरे में कूद पड़े और घंटों उसे ढूंढते रहे,लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए। दरौली गोताखोरों को बुलाने के लिए फोन किया गया। देर शाम तक गोताखोर नहीं पहुंचे थे। अफजल टाउन उच्च विद्यालय से विगत वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दिया था और अनुत्तीर्ण रहा था। उसके पिता फूल मोहम्मद दोहा कतर में काम करते हैं। चार महीने पहले वे दोहा कतर गए हैं। पुत्र के डूबने से मां जहांआरा का रो-रो कर बुरा हाल है अफजल तीन भाइयों में सबसे बड़ा है।
पोखरा में नहाने गया युवक डूबा
विज्ञापन