छपरा: गरीबों ,पिछडा ,बृद्ध व जरूरतमंदो की हर संभव सेवा के लक्ष्य को पूरा करने के लिए छपरा के रामकृष्ण मिशन सदैव तत्पर रहती है। मिशन के सचिव सह छपरा प्रमुख अतिदेवा नंद जी महाराज के निर्देशन मे जिले के कई संभ्रान्त परिवार व आला अधिकारी अलग-अलग सेवाए दे रहे है।छपरा के कई बडे डाक्टरो की टीम गडखा प्रखंड के चैनपुर भैसवारा मध्य विद्यालय के प्रांगन मे प्रत्येक रविवार की भांति इस रविवार को भी सैकडो जरूरत मंद व गरीब मरीजो का निःशुल्क इलाज कर दवा वितरण किये।
चाईल्ड स्पेशलिस्ट डाक्टर रविशंकर सिंह ने बताया कि हमलोग मोबाईल शिविर लगाकर निःशुल्क चिकित्सा व दवा वितरण कर रामकृष्ण मिशन के सेवाभाव लक्ष्य को पूरा करने हेतु प्रत्येक रविवार को चैनपुर भैसवारा मे प्रातः काल अपना समय देते है और शिविर मे उपस्थित मरीजो का इलाज कर दवा वितरण करते है।इस चिकित्सा सेवा शिविर मे पेडियोट्रिक विभाग,हमोयोपैथिक,मेडिसिन व आयुर्वेदिक विभाग के डाक्टरो द्वारा संयुक्त रूप से मरीजो का ईलाज किया जाता है।वही सदर होस्पीटल छपरा के डाॅक्टर संदीप कुमार यादव ने बताया कि हम राम कृष्ण मिशन से जुडकर अवकाश काल मे आश्रम मे सेवा करते है।इसी कडी मे प्रत्येक रविवार चैनपुर भैसवारा मे प्रातः काल नियमित सेवा देकर बहुजन हिताय बहुजन सुखाय सिद्धान्त पर कार्य करते है
और अपने सरकारी ड्युटी को पूर्ण करने के बाद भी जन कल्याणार्थ आश्रम के सेवादल मे सामिल होकर मरीजो का निःशुल्क इलाज करते है साॅथ ही निःशुल्क दवा वितरण भी करते है।उनके साॅथ गडखा पी एच सी के डाक्टर त्रिलोकी शर्मा,होमियोपैथ के चिकित्सक अजय कुमार सिंह,अरूण कुमार,चैनपुर भैसवारा के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक,शिक्षक,शशिकान्त भारती,राजेश कुमार तिवारी,उदय राम,कुमारी नीलिमा,किशोरी राय सहित गणमान्य लोग व सैकडो मरीज तथा उनके परिजन उपस्थित थे।