केंद्र व राज्य सरकार गरीब विरोधी : पूर्व मंत्री

0
hina sahab

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड में एक दिवसीय राजद की कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में की गई हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए हिना साहब ने कहा कि इस प्रदेश और केंद्र सरकार में कोई व्यक्ति सुरक्षित नहीं है और कानून नाम की कोई चीज है ही नहीं। उन्होंने कहा कि आए दिन सिवान और बिहार के अन्य जिलों में हत्या, बलात्कार,सांप्रदायिक समेत अन्य आपराधिक घटनाएं, मरीजों के साथ डॉक्टरों की गुंडागर्दी सामने देखने को मिल रही है और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। केंद्र और प्रदेश की सरकार एवं प्रशासन पूरी तरह से मौन है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा का चुनाव 2019 की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। पूर्व कबीना मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि अगर सभी कार्यकर्ता ईमानदारी से परिश्रम एवं पूरी लग्न से मेहनत करते हैं तो दुनिया की कोई ताकत राजद को हरा नहीं सकती। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे जनता के पास जाकर राजद के कार्यकाल में प्रदेश में हुए चहुंमुखी विकास की चर्चा करें। सम्मेलन को जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, पूर्व राज्यमंत्री इंद्रदेव प्रसाद, अधिवक्ता मो. मोबिन, लीलावती गिरि, पूर्व उप प्रमुख जीव नारायण यादव, डॉक्टर शाहिद खान, अधिवक्ता मो. जलालुद्दीन, मो. ऐहतेशामुलहक सिद्दीकी, मो. लक्की बाबू, नजरे ईमाम खान, चुली खान, महंथ यादव, कमलेश यादव आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मृत बच्चे के परिजन से मिला राजद का शिष्टमंडल

इलाजरत बच्चे आर्यन कुमार शर्मा की मौत के बाद शनिवार को राजद का शिष्टमंडल परिजनों से मिलने उसके घर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव पहुंचा तथा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी। शिष्टमंडल ने कहा कि परिजनों को बताया कि इसमें घटना में संलिप्त चिकित्सक तथा उनके कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग तथा परिजन को मुआवजा की मांग प्रशासन से करेंगे। शिष्टमंडल में हिना शहाब, पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी,जिलाध्यक्ष परमात्मा राम समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।