- रात में 11 बजे किसी का फोन आने पर निकला था घर से
- परिजनों ने रोका था थोड़ी देर में आने की बात कहते हुए निकला
- युवक की हत्या की सूचन के बाद परिजनों में मचा कोहराम
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के नासिरछपरा गांव के युवक की गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के पथरा व मुजौना के बीच अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी. विदित हो कि थाना क्षेत्र के नासिरछपरा के मो नजीबुल्लाह के 20 वर्षीय पुत्र व इंजीनियरिंग के छात्र तबरेज़ आलम की हत्या अज्ञात बदमाशों ने गोपलगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के पथरा व मुजौना के बीच चाकू से गला रेतकर व पेट में चाकू से गोदकर शुक्रवार की देर रात में कर दी. और शव को पथरा-मुजौना के बीच स्थित झरही नदी(खाड़) के पास फेंक दिया. परिजनों के अनुसार शुक्रवार की 11 बजे रात के बाद किसी का फोन आया था. तबरेज़ फोन से बात करते घर से बाहर निकल रहा था तो परिजनों ने उसे टोकते हुए पूछा था कि कहां जा रहे हो,इसपर तबरेज यह कहते हुए निकल गया था कि अभी आ रहा हूं.
तबरेज तो नहीं आ सका.लेकिन रविवार की सुबह जब उसकी लाश नासिरछपरा पहुंची तो परिजनों की चीख-चीत्कार से पूरे गांव में मातम छा गया. बताया जाता है कि गोपलगंज जिले के पथरा व मुजौना के बीच लाश होने की सूचना ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह मांझा थाना पुलिस को दी तो पुलिस ने शव को लावारिस समझ अपने कब्जे में ले लिया व शव का पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल, गोपलगंज भेज दिया. इधर युवक का शव कुछ लोगों ने ह्वाट्सएप पर भेजा तो परिजनों व ग्रामीणों ने युवक को तबरेज़ के रुप में पहचान लिया.
पुलिस ने तबरेज़ के शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया. युवक तबरेज का शव नासिरछपरा गांव पहुंचते ही परिजनों के रुदन-क्रंदन से कोहराम मच गया. तबरेज के शव को नासिरछपरा गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. उसकी हत्या की खबर मिलते ही उसकी बीमार मां अख्तरी खातून निढाल पड़ गयी उसकी आंखों के आंसू सूख गये. तबरेज पांच भाइयों में सबसे छोटा था.उसकी दो बहनें है.परिजनों ने बताया कि वह भोपाल रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था व कुछ दिन पहले घर आया था. युवक की हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. तबरेज की हत्या की खबर सुनकर पूर्व मुखिया मिर्जा अली अख्तर, जिला पार्षद विकास सिंह,खलील अहमद,तारिक अनवर आदि ने शोकसंतप्त परिजनों के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी.उन्होंने हत्या में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है.