पटना: बिहार में लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में एक बार फिर बड़े अधिकारी का नाम सामने आया है। बिहार की आर्थिक अपराध इकाई द्वारा आज पटना के खनिज विकास पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के ठिकानों पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची है। 2006 बिहार में लोक सेवक के रूप में कार्यरत सिंह प्रसाद सिन्हा पर आरोप है कि उन्होंने आय से 68.32 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है जो लगभग 89 लाख 88 हजार रुपए है। जो उन्होंने बालू के अवैध उत्खनन परिवहन व भंडारण तथा गैर कानूनी व्यापार अर्जित की है।
उनके खिलाफ कोर्ट के आदेश पर बीते 17 तारीख को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था आज उनके तीन ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। इनमें औरंगाबाद स्थित पैतृक गांव योद्धा बिगहा, पटना के रूपसपुर इलाके में स्थित वेद नगर मोहल्ले के किराए के मकान में, यहां उनका परिवार रहता है तथा पटना के विकास भवन सचिवालय स्थित कार्यालय में छापेमारी की जा रही है।