छपरा में पुलिस ने दो शराब के तस्कर समेत चार आरोपितों को जेल भेजा

0

छपरा: एकमा पुलिस अंचल के रसूलपुर थाने की पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में धरपकड़ अभियान चलाकर एक सौ दो लीटर अवैध देशी- विदेशी शराब बरामद कर दो बाइक को जप्त किया है. पुलिस ने इस दौरान शराब के दो तस्कर समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर चलाये गए धरपकड़ अभियान के दौरान रसूलपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रिंकी कुमारी ने बंशी छपरा गांव के समीप से बाइक सवार दो शराब के तस्करों को 90 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने अवैध शराब को बरामद कर बाइक को जप्त कर लिया. गिरफ्तार शराब के तस्कर की पहचान लाकठ छपरा गांव के राहुल कुमार साह व मांझी के महुई गांव के हसनयन अंसारी के रूप में हुई है.

वहीं चनचौरा बाजार में छापेमारी कर पुलिस अवर निरीक्षक मणि कुमार ने दस लीटर देशी व दो लीटर विदेशी अवैध शराब बरामद किया. पुलिस ने मौके से धंधेबाज कंचन महतो गिरफ्तार कर लिया. उधर छपरा- सीवान मुख्य मार्ग एन एच 531पर रसूलपुर बाजार से पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद इसराफिल खान ने चोरी की बाइक के साथ सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के मड़सरा गांव के राकेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि बरामद बाइक चनचौरा गांव के सोनू कुमार यादव की है. यह बाइक चनचौरा बाजार से 19 फरवरी को चोरी हुई थी. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों से आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.