परवेज अख्तर/सिवान: मुख्यमंत्री के जनता दरबार में सोमवार को सात निश्चय के तहत नल-जल योजना में गड़बड़ी की शिकायत एक स्थानीय युवक ने की है। मैरवा धाम के राजन कुमार मद्देशिया ने नल-जल योजना के अधूरे काम व महज खानापूर्ति की शिकायत की है। योजना में गड़बड़ी की शिकायत करने पर स्थानीय स्तर पर कार्रवाई नहीं करने की बात भी कहा है। युवक ने बिजली आपूर्ति में लचर व्यवस्था और हाई मास्क लाइट के नहीं जलने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने तत्काल इस मामले में नगर विकास मंत्री को संज्ञान लेने का निर्देश दिया है।
मैरवा धाम के राजन कुमार मद्देशिया ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में तीन अगस्त को ऑनलाइन शिकायत की थी। फरियादी का शिकायत पत्र स्वीकृत होने के छह माह बाद उसे बुलाया गया था। युवक की शिकायत के बाद नगर पंचायत और बिजली कंपनी के कार्यालय से उसे संबंधित शिकायत के संबंध में जानकारी ली गयी है। युवक ने कहा कि शिकायत को लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचा था। वहां नल-जल में गड़बड़ी, बिजली आपूर्ति में अनियमितता, जर्जर सड़क के साथ हाई मास्क लाइट नहीं जलने की शिकायत की है। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नगर विकास विभाग के पास भेज कर संज्ञान लेने को कहा है।