परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र स्थित सेन्ट्रल बैंक के एक महिला खाताधारक से दो उच्चकों ने बीस हजार रुपए छीन कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार अमरपुर गांव निवासी बसंती देवी सोमवार को अपने नाती लालू चौहान को लेकर दरौली सेन्ट्रल बैंक में पैसा निकालने के लिए पहुंची थी. बसंती देवी के कहने पर उनके नाती ने बीस हजार रुपए का निकासी फॉर्म भरा तथा पैसा निकासी करने के उपरांत पूरी राशि अपने पास ही रखा था. इसी दौरान बैंक परिसर में ही दो युवक मिला और उससे फॉर्म भरने के लिए कलम मांगा. उसने कलम लिया और कुछ फॉर्म भरने के बाद बोला कि बाहर निकलिए कलम का थोड़ा और कुछ काम है. एक हस्ताक्षर करके पुनः कलम दे देंगे.
दोनों युवक उस महिला और उसके नाती के साथ बाहर निकला और निकलते ही एक युवक ने महिला के नाती से हाथापाई करने लगा तथा दूसरे युवक ने उसके पैकेट से बीस हजार रुपए निकाल लिया और बाइक पर सवार होकर भागने में सफल रहा. दोनों उच्चकों ने पैसा छीन कर मैरवा की तरफ जाने वाले रास्ते से भाग निकला. वही रोती चिल्लाती महिला ने नजदीकी थाने को सूचित कर मदद का गुहार लगाई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रितेश कुमार मंडल ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा तथा सेंट्रल बैंक के कर्मचारियों से विस्तार पूर्वक बात कर बैंक परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से उच्चकों के फूटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. साथ ही भरोसा दिलाया है सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी और बहुत जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होगा.