पटना: नवगछिया के रंगरा ओपी क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास एन एच 31 पर एचडीएफसी बैंक के कैशियर से अपराधियों ने हथियार के बल पर 13 लाख रुपये लूट लिए। एचडीएफसी बैंक कुर्सेला के कैशियर रेशम चौधरी ने बताया कि एचडीएफसी बैंक नवगछिया से 13 लाख रुपये निकालकर मोटरसाइकिल से कुर्सेला जा रहे थे। साथ में सहयोगी सुजीत कुमार थे। ओवरब्रिज के पास दो बाइक से चार की संख्या में अपराधी मेरी बाईक को ओवरटेक कर रुकवाया। दो बाईक पर चार की संख्या में अपराधी थे। अपराधियों ने कैशियर की बाइक पर लात मार दी और पैसे लूट लिए।
कैशियर ने बताया कि अपराधियों ने पिस्टल सटाकर 13 लाख 30 हजार रुपये लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी नवगछिया की ओर भाग गए। कैशियर ने इसकी सूचना कुर्सेला थाना की पुलिस को दी। कुर्सेला थाना की पुलिस ने कहा कि यह घटनस्थल मेरे क्षेत्र में नहीं आता है। घटनस्थल रंगरा ओपी क्षेत्र में हैं। इसके पश्चात रंगरा ओपी पुलिस को सूचना दी गई। रंगरा ओपी पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। पुलिस एचडीएफसी बैंक नवगछिया का सीसीटीवी फुटेज देख रही है। रुपये निकालते समय कौन कौन नजर रख रहा था और मौके पर कितने लोग मौजूद थे आदि बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है।
रंगरा ओपी प्रभारी ने बताया कैशियर रेशम चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे की जांच और कार्रवाई जारी है। जल्द से जल्द लूट के इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। बता दें कि लूट की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी का माहौल व्याप्त है।