परवेज अख्तर/सिवान: रेफ़रल अस्पताल में रैबीज का इंजेक्शन पिछले एक सप्ताह से खत्म हो गया है. इससे कुत्ता, सियार, बंदर आदि के काटने के बाद यहां पहुंचने वाले मरीजों को इंजेक्शन नहीं मिलने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ितों को एंटी रैबीज के लिए रोज बाहर की दुकानों से महंगी इंजेक्शन खरीदनी पड़ रही है. इंजेक्शन के लिए ऐसे मरीज बार-बार आते हैं और चक्कर लगाकर जाना पड़ता है. अस्पताल प्रशासन द्वारा सूई जल्द उपलब्ध कराने की बात कहकर मरीजों को वापस भेज दिया जा रहा है. ऐसे में मरीज प्राइवेट अस्पताल या दवा दुकान से महंगी दरों पर दवा खरीदने को मजबूर हैं. वहीं मरीज दूर-दराज के क्षेत्रों से सूई के लिए आते है, लेकिन जब उन्हें सूई नहीं मिलती है तो इसके लिए उन्हें प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते है. जहां सूई काफी महंगी मिलती है. जिससे आर्थिक रूप से कमजोर तपके के लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ती है.
क्या कहते है स्वास्थ्य प्रबंधक
मैरवा रेफ़रल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक शाहिद अली अंसारी ने मंगलवार के दिन बताया कि अस्पताल में रैबीज का इंजेक्शन अभी उपलब्ध नहीं है. इंजेक्शन की डिमांड की गई है. संभव दो दिनों के अंदर मिलना शुरु हो जाएगा.