बसंतपुर: सरकार जल्द करे आरएमपी ग्रामीण चिकित्सकों को नियोजन: डॉ. सुबोध

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय में स्थित जनसेवा हॉस्पिटल के सभागार भवन में ग्रामीण चिकित्सक संगठन जनजीवक कल्याण संघम परिवार के वैनर तले आयोजित एक दिवसीय महासम्मेलन का आयोजन किया गया था. सम्मेलन को संबोधन करते हुए संघम परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार अपने वादे के अनुसार राज्य के तमाम वैसे आर एम पी ग्रामीण चिकित्सकों को जिन्होंने राज्य स्वास्थ्य समिति तथा एनआईओएस के संयुक्त तत्वावधान में एक वर्षीय ट्रेनिंग प्रोग्राम पास किए हुए हैं, उन्हें अविलंब गरीब जनता के हित में स्वास्थय विभाग में नियोजन करें.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 02 23 at 7.41.35 PM

उन्होंने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा जताते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री बहुत जल्द ही आर एम पी ग्रामीण चिकित्सकों को बहुत जल्द ही खुशीयों की सौगात देंगे. सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश मिडिया प्रभारी डॉ विनोद कुमार अवस्थी ने कहा कि हमारे संघम परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुबोध बाबू के कुशल नेतृत्व में ग्रामीण चिकित्सकों का चिर-परिचित मांग बहुत जल्द ही पूरा होने वाला है, आप लोग सीमा में रह कर सैयम के साथ जनता की सेवा में लगे रहे, आपलोगों के उज्जवल भविष्य के लिए हमारा संगठन रात दिन काम कर रहा है, निश्चित ही सफलता हासिल होगी. मौके पर जिला पार्षद सदस्य रेणु देवी, सुशील कुमार डब्ल्यू, जदयू नेता संदेश महतो, मोतिहारी जिला अध्यक्ष डॉ. सुदामा कुशवाहा, जिला सचिव डॉ सरोज चौरसिया, डॉ. संदीप कुमार, डॉ शहाबुद्दीन अंसारी, डॉ अनूप सहित जिला क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में नामि चिकित्सक शामिल हुए.