सिवान: अपराधकर्मी अंशु सिंह की हत्या गिरोह के आपसी कलह में हुई: माले

0
maale

माले नेताओं व अन्य निर्दोषों को फंसाया जाना निंदनीय-माले

परवेज अख्तर/सिवान: भाकपा माले ज़िला कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य सह ज़िला प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि सिवान ज़िला में सामंती ताकतों-दबंगों के द्वारा भाकपा माले नेताओं को झूठे मुकदमे में फंसाने के खेल खेला जाता रहा है. नौतन, चिलमरवा, दरौंदा आदि इसके उदाहरण रहे हैं. एकबार फिर गुठनी थाना मामले में माले नेताओं-कृष्णा राम-अनिल राम और अन्य निर्दोषों लोगों को फंसाया जा रहा है. माले नेताओं की जांच टीम का स्पष्ट मानना है कि अंशु सिंह की हत्या गिरोह के अंदरूनी कलह की वजह से हुआ है, लेकिन निर्दोषों को फंसाया जा रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भाकपा माले प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करती है और अगर निर्दोषों को फंसाया गया तो आंदोलन तेज होगा. झझौर के दिनेश मांझी के हत्यारे दर्जनों कांड के फरार अपराधी राजू सिंह की गिरफ्तारी नही होना प्रशासन पर बड़ा सवाल पैदा करता है. भाकपा माले की ओर से 9 मार्च को गुठनी थाना के समक्ष प्रदर्शन करेगी. संगठन ने एसपी से मांग की है कि दरौंदा में झूठे मुकदमे में फंसाये गए निर्दोष लोगों को मुकदमा से बरी करें. भाकपा माले के वरिष्ठ नेता अमरनाथ यादव ने कहा है कि रघुनाथपुर के थाना प्रभारी मानवाधिकार और कानून को ताक पर रखकर इलाके में पुलिसिया आतंक का राज कायम करना चाहते हैं. बेल टूटी के मामले में गिरफ्तारी के बाद थाना ले जाकर मारपीट करना-प्रताड़ना देना कानून का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि जिला में अपराध और पुलिस जुल्म की बढ़ती प्रवृत्ति खतरनाक है.

आगे धीरेन्द्र झा ने कहा कि दलित-गरीबों को उजाड़ने के सरकारी अभियान के खिलाफ पटना में खेग्रामस का विधानसभा के समक्ष 14 मार्च को प्रदर्शन होगा. जिसमें नए वास आवास कानून बनाने की मांग उठाई जाएगी. मनरेगा मज़दूरी बढ़ाने और 200 यूनिट बिजली दलित-गरीबों को मुफ्त देने की मांग उठाई जाएगी. बहाली को लेकर पटना में आयोजित 9 मार्च के छात्र-युवाओं के महासम्मेलन में भाग लेने का आह्वान सम्मेलन से किया गया. संवाददाताओं से बात करते हुए जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा कहा कि सिवान ज़िला परिषद, मैरवा नगर पंचायत, गुठनी नगर पंचायत, आंदर नगर पंचायतों के चुनाव में भाकपा माले पूरी ताकत से भाग लेगी. ।परिसीमन और रोस्टर फाइनल होने के बाद विशेष निर्णय लिए जाएंगे.