छपरा: मशरक मे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आग से बचाव की दी जानकारी

0

छपरा: गर्मी की शुरुआत होते ही आग से सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से फायर ब्रिगेड टीम के तत्वावधान में गुरुवार को मशरक के बहरौली गांव से नुक्कड़ नाटक अभियान को प्रारंभ किया गया। फायर ब्रिगेड मशरक के मुकुल कुमार राय ने बताया कि कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बचाव से संबंधित जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया। बहरौली और बंगरा गांव में अग्निशमन विभाग के कर्मियों एवं नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा लोगों को आग से बचाव के लिए जागरूक किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नुक्कड़ नाटक में बताया गया कि सावधानी अपनाकर अगलगी की घटनाओं से बचा जा सकता है। नाटक में बताया गया कि गर्मी का मौसम प्रारंभ हो गया है। गर्मी में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि हो जाती है। थोड़ी सी सावधानी से इस पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। लोगों को बिजली, गैस सिलेंडर में आग लगने पर बुझाने व अगलगी की हालत से निपटने की जानकारी दी गयी। मौके पर उपस्थित लोगों से अग्नि बचाव से संबंधित निर्देश व सुझाव का पर्चा भी लोगों के बीच वितरित किया गया।