मैरवा: महाअभियान के तहत 758 लोगों ने कराया टीकाकरण

0

परवेज अख्तर/सिवान: कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सिनेशन कारगर उपाय है.भीड़ से बचने के लिए अब पंचायतों में माइक्रोप्लान बनाकर टीकाकरण कार्य किया जा रहा है.जिससे अधिक से अधिक लोग टीकाकरण करा लें.शुक्रवार को मैरवा में माइक्रोप्लान बनाकर नगर सहित आठो पंचायतों में महाअभियान के तहत टीकाकरण किया गया.प्रखंड को मिले 1100 के टारगेट में 758 लोगो ने टीकाकरण कराया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आठ पंचायतों में 13 केंद्र और नगर में दो केंद्र बनाये गये थे. जिसमे 15 से 18 वर्ष के बच्चों ने 543, 18 प्लस वालों ने 180 तथा 35 बूस्टर डोज लिया. इस संबंध में हेल्थ मैनेजर शाहिद अली ने बताया कि महाअभियान के तहत 758 लोगो ने टीकाकरण कराया है. उन्होंने लोगो से अपील किया कि जिसका पहला और दूसरा डोज की अवधि पूरा हो गयी है.वे लोग जल्द से जल्द बूस्टर डोज ले.