सिवान: आवागमन के लिए खुला दाहा नदी पुल

0

बड़े वाहन के अवागमन पर रोक के लिए पुल के दोनों छोर पर हुई बैरिकेंडिंग

परवेज अख्तर/सिवान: करीब सात माह से ज्यादा समय से बंद दाहा नदी पुल को आवागमन के लिए खोल दिया गया. शुक्रवार की दोपहर सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने पुल का मुआयना किया. इसके बाद पुल पर आवागमन शुरु करवा दिया. पुल पर हल्के चार पहिया वाहनों का परिचालन होगा. वहीं वाहन पुल से न होकर गुजरे इसके बाद पुल के पूर्वी व पश्चिमी छोर पर बैरिकेंडिंग की गई है. पुल बंद होने के चलते सीवानवासियों को शहर के इस कोने से दूसरे कोने जाने के लिए चार से पांच किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी, जिससे उन्हें अब निजात मिल गया. शहरवासी इसके खुलने के लिए पिछले सात महीने से इंतजार कर रहे थे. ज्ञात हो कि दाहा नदी पुल का मरम्मत कार्य पूर्ण होने व ट्रायल सफल होने के बाद डीएम अमित कुमार पांडे ने वरीय परियोजना अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि. सारण प्रमंडल, छपरा सहित जिला प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसमें वरीय परियोजना अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि. सारण प्रमंडल, छपरा के द्वारा बताया गया था कि सीवान-मैरवा गुठनी पथ में दाहा नदी पर बने आरसीसी पुल के क्षतिग्रस्त गार्टर की मरम्मती का कार्य पूर्ण हो गया है. इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा दाहा नदी पुल पर शुक्रवार से परिचालन प्रारंभ करने का निर्णय लिया. इसी के आलोक में डीएम के निर्देश पर एसडीओ श्री बैठा पुल का मुआयना कर दोपहर में आवागमन शुरू करवा दिया. श्री बैठा ने बताया कि पुल पर केवल कार/चार पहिया लाइट वेट वाहन जिसमें ऑटो रिक्शा, दो पहिया वाहन, पिकअप 207, साइकिल आदि छोटे वाहनों का परिचालन की अनुमति होगी. बड़े एवं भारी ट्रकों का परिचालन नेशनल हाइवे से ही होगा. इधर आवागमन के लिए पुल खोले जाने की सूचना के बाद जिलेवासियों में हर्ष व्याप्त है.