पटना: यूक्रेन में फंसे बिहार के छात्रों में से 7 छात्र पटना पहुंच गए है। दिल्ली से ये छात्र पटना पहुंचे है। पटना एयरपोर्ट पर मंत्री संजय झा, तारकिशोर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन ने बच्चों का किया। बच्चों का स्वागत गुलाब देकर किया गया। एयरपोर्ट परिसर में छात्रों को लाये जाने के दौरान डीएम और अन्य अधिकारी भी पहुंचे हैं।
पटना एयरपोर्ट पहुंचे छात्रों ने बताया कि उन्हें वापस लौटने की बड़ी ख़ुशी है। इसके लिए वह भारत और बिहार सरकार का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने बताया कि यूक्रेन के हालात अभी बहुत खराब हैं। बाजार बंद हो गये हैं। बमबारी हो रही है. अभी बहुत से छात्र वहां फंसे हुए हैं, उन्हें भी वापस लाया जाये तो ख़ुशी होगी। छात्रा ने बताया कि अभी तक तो यूक्रेन से वापस आने में उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है।
बता दें कि यूक्रेन पर रूस के हमले के तीसरे दिन वहां फंसे 219 भारतीय छात्रों को लेकर एअर इंडिया का विमान AI-1943 शनिवार रात 8 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा था।