सिवान: खेल मैदान को बचाने के लिए छात्रों ने किया प्रदर्शन

0
pardarsan

परवेज अख्तर/सिवान: कलेक्ट्रेट में सोमवार को आइसा के नेतृत्व में छात्रों ने पचरुखी के जसौली स्थित तगाड़ खेल मैदान को बचाने के लिए प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना था कि इस फील्ड में करीब 30 साल से क्षेत्र के बच्चे दौड़ते हैं। सेना या पुलिस की भर्ती में नौजवानों की तैयारी के लिए यह फील्ड उपयोगी रहा है। इधर सरकार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के लिए इस स्थल का चयन किया है। छात्रों की मांग थी कि छात्रावास को दौड़ के मैदान को छोड़ अन्यत्र कहीं बनाया जाए ताकि नौजवानों को तैयारियों में असुविधा न हो। वहीं छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए एसडीओ रामबाबू बैठा व एसडीपीओ जितेन्द्र पांडेय ने उनसे बात कर दौंड़ का मैदान छोड़ अलग छात्रावास बनाने का भरोसा दिलाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एसडीओ ने कहा कि जिस फील्ड में छात्र नौजवान दौड़ते हैं उस दौड़ के जगह को छोड़कर दूसरी जगह छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा। बताया कि आज से छात्रावास का निर्माण काम बंद रहेगा। उन्होंने तत्काल पचरुखी सीओ को आदेश दिया कि मापी करके फील्ड की जमीन छोड़ दी जाए। बाकी जमीन पर छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। वहीं वार्ता के बाद आइसा प्रदेश उपाध्यक्ष विकास यादव व इंनौस प्रदेश सह सचिव जयशंकर पंडित ने कहा कि प्रशासन की बातों पर हम लोगों को भरोसा नहीं है क्योंकि इससे पूर्व भी सीओ, एसडीओ व डीएम को आवेदन दिया गया लेकिन आवेदन देने के बावजूद भी लगातार काम हो रहा है। कहा कि इलाके के 30-40 गांव के बेरोजगार नौजवान जो यहां तैयारी करके देश की सेवा में जाते है वैसे नौजवानों के भविष्य पर ग्रहण लग जाएगा। मौके पर पप्पू यादव, मुन्ना यादव, सत्येंद्र यादव, दिनेश यादव, सतीश यादव, संदीप चौहान, संदीप गिरि थे।