परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा नगर के लगंडपूरा मुहल्ले के हरिजन टोला में मंगलवार को खाना बनाने के दौरान अचानक निकली चिंगारी से दो फुसनुमा मकान जलकर राख हो गये.हालांकि मुहल्लेवासियों के अथक प्रयास से आस पास के दर्जन भर मकानों को जलने से बचा लिया गया.हालांकि आग की तेज लपटे ने दो फुसनुमा मकान को जला दिया. जिससे हजारों रुपये के समान की क्षति हुई है. जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 13 लगंडपूरा मुहल्ले के मनीटर राम के पतोह फुसनुमा मकान में चूल्हे पर खाना बना रही थी.
इसी दौरान अचानक चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गयी.आस पास के लोग कुछ समझ पाते.इसके पहले पडोस के रामप्रवेश राम की फुसनुमा मकान भी आग के चपेट में आ गया.जिससे हजारो रुपये के समान जलकर राख हो गया.आगलगी की सूचना मिलने पर पूर्व वार्ड पार्षद संजय पांडेय ने सीओ को सूचना दिया.जो घटना स्थल पर सीओ दिव्यराज गणेश ने सरकारी स्तर पर मिलने वाली सहायत देने का आश्वासन दिया. मुहल्ले के अजय पांडेय ने पीड़ित परिवार को दो हजार पांच सौ का मदद किया.