पटना में आज पासी समाज के लोगों ने गांधी मैदान में जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारे भी लगाएं। बता दें कि बिहार में शराबबंदी है साथ ही ताड़ी पर भी प्रतिबंध है। जिसको लेकर पासी समाज के लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं।
इसी को लेकर आज पटना के गांधी मैदान में पूरे बिहार से पासी समाज के लोक बिहार विधान सभा घेराव के लिए एकत्रित हुए थे। हालांकि मौके पर जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद थे और 5 सदस्य टीम को लेकर बिहार सरकार से मिलवाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि इन लोगों का साफ तौर से कहना है कि यह हम लोगों का पुश्तैनी रोजगार है।
कृपया इसे ना बंद किया जाए अन्यथा हम लोगों की स्थिति काफी बिगड़ती जा रही है। हम लोगों को कोई ना कोई रोजगार दे दिया जाए। जिससे कि हम लोग अपना जीवन यापन कर सकें और साथी ताड़ी पीने के कारण जो भी समाज के लोग जेल में है। उसे भी जल्द से जल्द बरी किया जाए अन्यथा हम लोग आगे और भी उग्र प्रदर्शन करेंगे।