आधी बोतल शराब के चक्कर में सील हो गया ठेकेदार के 50 लाख का मकान….पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

0

पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से कड़े कानून का प्रावधान किया गया है। हालाँकि सरकार ने इस मामले में कुछ राहत दी है। जिसके तहत शराब पीने वाले जेल जाने से बच जा सकते हैं। शर्त इतनी है की उन्हें शराब बेचने वाले का नाम बताना होगा। इसके बावजूद जिले में एक व्यक्ति को पीने के लिए शराब रखना महंगा पड़ गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मामला राजगीर थाना क्षेत्र के पंचरुखीया कुंआ मोहल्ले का है। जहाँ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 300 ml अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन शराब मिलने के बाद 50 लाख के आलीशान मकान को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सील कर दिया। इस मामले को लेकर राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के पचरुखिया कुआं निवासी राम पवित्र सिंह का पुत्र शंभू सिंह उर्फ अमरजीत सिंह है।

शंभू सिंह पेशे से ठेकेदार है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ठेकेदार घर पर विदेशी शराब सेवन करने के लिए लाया है। इसी सूचना के अवलोकन में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शम्भू सिंह को घर से 300ml विदेशी शराब और दो डिस्पोजल ग्लास के साथ घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय के सुपुर्द करने की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही उसके मकान को भी पुलिस ने सील कर दिया है।