- घायल दो मजदूरों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
- घटना थाना क्षेत्र के
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के चफवा गांव में तिलक समारोह में टेंट का सामान लादकर जा रहे ट्रैक्टर के ट्राली पलटने से उसपर सवार तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल मजदूरों को स्थानीय लोगों एवं पंचायत के एंबुलेंस से आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतन पहुंचाया गया. जहां दो मजदूरों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार पश्चात बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं एक मजदूर का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घायलों की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के बनकटा थाना क्षेत्र के इमली बाजार निवासी बाला प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार एवं रामसकल प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई है. दोनों युवकों के सिर में चोट लगी है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की रात्रि नौतन थाना क्षेत्र के चफवा गांव के पलटू भगत के यहां तिलक समारोह में उत्तर प्रदेश के इमली बाजार से दोनों मजदूर ट्रैक्टर पर टेंट का सामान लेकर आए थे. जहां तिलक समारोह के बाद रविवार की सुबह टेंट का सामान लेकर देवरिया के दास नरहिया जा रहे थे. तीनों मजदूर ट्रैक्टर संग ट्राली के उपर लदे टेंट के सामान के ऊपर बैठे थे. जाने के क्रम में खलवा चफवा मार्ग के लालका बाबा गेट के पास मोड़ पर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. ट्रैक्टर पलटते ही ट्रैक्टर चालक फरार हो गया और उसपर सवार तीन मजदूर ट्राली के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर पहुंचे नौतन थानाध्यक्ष अरविंद कुमार घायलों को प्राथमिक उपचार के पीएचसी भेजा. वहीं ट्रैक्टर व ट्राली सहित सामान को अपने कब्जे में ले लिया.