पटना: शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस को सख्ती से कानून लागू कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. लेकिन जिनके कंधे पर जिम्मेदारी है. वो ही जिम्मेदारी की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. ताजा मामला पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया का है, जहां चंपारण रेंज के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण के रीडर को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि चंपारण रेंज के डीआईजी के यहां पदस्थापित देवाशीष नाम के रीडर को शराब के नशे में धुत मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में डीआईजी ने बताया कि पूर्व से ही रीडर के शराब पीने की सूचना मिल रही थी. कई बार रीडर को हिदायत भी दी गई थी. इसी दौरान रविवार की देर शाम में कुछ काम के लिए रीडर को फोन किया तो उसकी आवाज लड़खड़ा रही थी. ऐसे में उन्होंने बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा को फोन किया और जांच करने की बात कही।
इसी दौरान जांच के क्रम में उन्हें शराब के नशे में पाया गया. मेडिकल जांच में उनके शराब पीने की पुष्टि भी की गई, जिसके बाद रीडर को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीआईजी ने बताया कि इस मामले में बेतिया एसपी को जांच करने का आदेश दिया गया है. उनके द्वारा जांच रिपोर्ट देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल रीडर को जेल भेज दिया गया।