पेट्रोल पंप कर्मी से साढ़े सात लाख लूट भाग रहे अपराधियों को दौड़ाकर पकड़ा, फिल्मी स्टाइल में दिखी पुलिस

0

भागलपुर: जिले के जगदीशपुर थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप कर्मी से बैंक जाने के दौरान रास्ते में साढ़े सात की लूट को अंजाम देते हुए अपाचे बाइक सवार 3 अपराधियों फरार हो गए। लूट की इस बड़ी वारदात के बाद भागलपुर पुलिस एक्टिव हो गई। चारों ओर सूचना फैला दी गई। पूरी तरह फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने सभी को अलर्ट किया। इसकी पूरी पटकथा लिखी एसएचओ जगदीशपुर श्री कांत चौहान ने, उन्होंने बिना एक क्षण गंवाए तुरन्त अपराधियों तथा बाइक के हुलिए के साथ सूचना वरीय अधिकारियों को दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एसडीपीओ विधि व्यवस्था गौरव कुमार के द्वारा अलर्ट मेसेज पर कजरैली थाना की चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग कर रहे एसएचओ कजरैली नवनीश कुमार तथा उनकी टीम ने अलर्ट मेसेज पर त्वरित करवाई कर सख्ती से वाहन चेकिंग शुरू की। बाइक पर 3 लोगों को आता देख हुलिया के आधार पर सन्देह के कारण अपराधियों को रोकने की कोशिश की तो वे बाइक गिराकर भागने लगे। 2 अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा गया तथा रुपये से भरा बैग तथा देसी कट्टा भी बरामद कर लिया गया।

पूरा रुपये सुरक्षित बरामद हो गया है। तीसरे अपराधी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल से जो अपाचे बाइक बरामद हुई है वो भागने वाले अपराधी के नाम पर रजिस्टर है।

एसएचओ कजरैली नवनीश कुमार तथा उनकी टीम ने जबरदस्त क्विक रिस्पांस दिखाते हुए आश्चर्यजनक त्वरित कारवाई की तथा घटना के कुछ ही मिनटों में घटना में संलिप्त अपराधियों को लूट के पूरे पैसे के साथ गिरफ्तार किया। एसएचओ जगदीशपुर द्वारा भी बहुत ही तेजी से घटनास्थल पर पहुंच कर तुरंत सटीक जानकारी शेयर की गई जिसके कारण त्वरित वाहन चेकिंग तथा अपराधियों की समय पर पहचान हो सकी।

इन सभी का यह कार्य पूरे जिला पुलिस के लिए अनुकरणीय है कि किस प्रकार ससमय त्वरित कारवाई से अपराध को रोका जा सकता है। इस शानदार कार्य के लिए एसएचओ कजरैली तथा टीम में शामिल सभी लोगों तथा एसएचओ जगदीशपुर को पुरस्कृत करने की कारवाई की जा रही है।