परवेज अख्तर/सिवान: सिवान जंक्शन पर सोमवार की सुबह आल इंडिया रेलवे मेंस फेंडरशन की जिला शाखा के कार्यकर्ताओं ने एनपीएस (न्यू पेंशन स्कीम) को रद करने, पुराने पेंशन को लागू करने व रेल के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया । प्रदर्शन का नेतृत्व वरिष्ठ रेल कर्मचारी नेता सह शाखा मंत्री का. विनोद रंजन ने किया। प्रदर्शन में शामिल कर्मियों ने सिग्नल बिजली कार्यालय से मार्च को प्रारंभ किया जो पीडब्लूआइ आफिस, रेलवे अस्पताल, आइओडब्लू आफिस, एइएन आफिस, कालोनी होते हुए जंक्शन पर पहुंच कर सभा में परिवर्तित हो गई। सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष का. सुधीर सिंह ने की।
शाखा मंत्री ने कहा कि भारत सरकार से सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल की जाए। यह कितना विरोधभाव है कि एक विधायक-सांसद अगर एक दिन के लिए विधायक या सांसद बन जाए तो उनको जीवन भर पेंशन मिलेगा परंतु एक कर्मचारी अगर 40 वर्ष नौकरी करे तब भी उसको पेंशन नहीं मिलेगा। इसलिए कर्मचारियों के हित में जल्द से जल्द इसको लागू किया जाए। प्रदर्शन सभा में शामिल पदाधिकारियों में केंद्रीय नेता अब्दूल मजीद खान, नवनीत कुमार, मो. जान खान, प्रमोद कुमार, अनंत कुमार, विकाश तिवारी, अनिल कुमार, सचिन कुमार पांण्डेय, अनिल कुमार मिश्रा, अविनाश कुमार, बलिंद्र, राकेश प्रसाद, अवधेश कुमार, मनोज कुमार, बसंत कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।