परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ: सीवान में एमएलसी चुनाव के नामांकन के पांचवें दिन एक दलीय व तीन निर्दलीय समेत चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम अमित कुमार पांडेय के कार्यालय कक्ष में नामांकन किया गया. कांग्रेस के अशोक कुमार सिंह ने एक सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.निर्दलीय अजय चौहान व संजय कुमार साह ने भी एक-एक सेट में अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. एक अन्य प्रत्याशी मोहम्मद रईस खान ने दो सेट में अपना नामांकन पत्र भरा. नामांकन से पूर्व संबंधित सभी कागजातों की जांच की गई.
रईस खान के प्रस्तावक के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, उपाध्यक्ष चांदतारा समेत अन्य शामिल थे. नामांकन प्रक्रिया में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, डीपीआरओ राजकुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय व अवर निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी मौजूद थे.अशोक कुमार सिंह ने दिए हलफनामे में अपनी आय आय कर विवरणी 2021-22 में छह लाख 72 हजार 890 दिखाई है. जबकि 2017-18 में उनकी आय दस लाख से अधिक थी.उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 166 एवं 216 के तहत मामला दर्ज है जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का है. जिसमें वह पोस्टर साटने के आरोपी हैं.
प्रत्याशी मो. रइस खान के पास वर्तमान में दाखिल किए गए आयकर विवरणी के अनुसार मात्र 48 हजार 405 रुपये हैं जबकि पांच साल पहले उनके पास 57 हजार 578 रुपये थे.रइस खान के खिलाफ आइपीसी की दर्जनों धाराओं में मामले दर्ज हैं. जिसमें 302, 120बी, 399, 402, 144, 406, 402, 387, 506, 385, 387, 414, 467, 468, 471 और कई बार 120.बी. आइपीसी के तहत मामले दर्ज हैं. कई मामले सीवान न्यायालय में चल रहे हैं.
निर्दलीय प्रत्याशी अजय भास्कर चौहान के पास 4 लाख 87 हजार की संपत्ति है जिसे उन्होंने 2021-22 की आयकर विवरणी में दर्शाया है. उनके खिलाफ आइपीसी की धारा 300, 332, 341, 323, 337, 379, 509, 506 के तहत मामले दर्ज हैं जो सीजेएम सीवान के कोर्ट में चल रहे हैं.संजय कुमार साह के पास मात्र 80 हजार रुपये हैं जिसका विवरण उन्होंने इस वर्ष दायर आयकर विवरणी में दिखाया है. वह अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार हैं. पांच साल पहले इनक पास इससे भी कम संपत्ति थी.
रइस खान और कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के नामांकन रही भीड़
स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन करने आए प्रत्याशियों में रइस खान के पक्ष में सैकड़ों लोगों की भीड़ जिला समाहरणालय गेट पर पहुंच गई जहां सुरक्षा कर्मियों में तीन लोगों को छोड़कर बाकी सभी को बाहर ही रखा. ज्ञात हो कि दो से ज्यादा लोगों को नामांकन कक्ष में ले जाने की मनाही है.
उल्लेखनीय है कि 4 अप्रैल को होने वाले प्राधिकार एमएलसी चुनाव में 9 से 16 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा. नामांकन जिलाधिकारी के समक्ष दायर किया जाएगा. 17 को स्क्रूटनी होगी और 21 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. उसके बाद चुनाव चिन्ह प्रदान होंगे और मतपत्र तैयार होगा. ज्ञात हो कि एमएलसी चुनाव मतपत्र के माध्यम से कराये जाने हैं. इसमें मतपेटी का इस्तेमाल होगा.