भाजपा के मनोज कुमार सिंह, निर्दलीय सैय्यद महबूब आलम के अलावा यास्मीन ने दोबारा किया नामांकन

0
  • एनआर कटाने के बावजूद कुमार संतोष ने नहीं किया नामांकन
  • नामांकित कुल उम्मीदवारों की संख्या 9 और सेटों की संख्या 13 है

परवेज अख्तर/सिवान: भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय प्राधिकार से विधान परिषद प्रत्याशी के रूप में मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को जिला पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया है.इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी सैय्यद महबूब आलम ने भी नामांकन पर्चा दाखिल किया है.वहीं दूसरी ओर यास्मीन ने बुधवार को दोबारा नामांकन पत्र दाखिल किया है.ज्ञात हो कि यास्मीन ने मंगलवार को भी नामांकन दाखिल किया था.भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दायर हलफनामे में वित्तीय वर्ष 2021-22 के आयकर रिटर्न में 2 लाख 10 हजार 415 रुपये की कर योग्य आय दिखाई है जबकि पांच साल पहले उनके पास 4 लाख 35 हजार 598 रुपये की आय थी.भाजपा प्रत्याशी पर 10 लाख रुपये लोन भी है. उनके पास दो चार पहिया वाहन फॉर्चूनर और स्कॉर्पियो हैं. जिसकी कीमत उन्होंने क्रमश: 60 लाख और 14 लाख दर्शायी है. इसके अलावा उनके पास 11 लाख रुपये बैंक बैलेंस है जबकि पत्नी के पास 1 करोड़ 88 लाख 83 हजार 680 रुपये बैंक बैलेंस है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 03 16 at 8.29.42 PM

भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ विभिन्न थानों में आइपीसी की विभिन्न धाराओं 147, 148,149, 133, 188, 323, 325 के तहत मामले दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन हैं. इनके खिलाफ आचार संहिता और मारपीट-झगड़े के मामले दर्ज हैं.निर्दलीय प्रत्याशी सैय्यद महबूब आलम ने अपनी कुल जमा पूंजी 15 हजार 970 रुपये दिखाई है जबकि इनकी पत्नी के पास 13 हजार 130 रुपये मात्र हैं. प्रत्याशी ने आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है.कोई गाड़ी नहीं है. इनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हैं.यास्मीन ने दोबारा किया नामांकन- निर्दलीय प्रत्याशी यास्मीन ने मंगलवार को एक सेट में नामांकन करने के बाद बुधवार को भी एक सेट में नामांकन दाखिल किया है.जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय ने बताया कि एक व्यक्ति चार बार एक ही नाम से नामांकन कर सकता है बशर्ते हर बार वह एक ही सेट में नामांकन करे.